Night Culture : नाईट कल्चर को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक!

पुलिस और प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने के सुझाव दिए।

1611

Night Culture : नाईट कल्चर को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक!

VDO देखिए

इंदौर। शहर में शुरू हुए नाईट कल्चर के बाद अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसके अलावा युवाओं में नशे की लत भी तेजी से बढ़ रही है। देर रात को बाजार खुले होने से लूट, चोरी और हत्या सहित कई वारदातों में बढ़ोतरी ने पुलिस और प्रशासन की नाक में दम कर रखा है।

इसी को लेकर सोमवार रात को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक रमेश मेंदोला सहित कलेक्टर इलैया राजा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर शामिल हुए।
बैठक में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस से प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा। बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव सामने रखे है। बाद में विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर में नाईट कल्चर काफी समय से है। लेकिन, हाल ही के दिनों में सामने आ रही घटनाओं से शहर की साख को बट्टा लग रहा है।बैठक के माध्यम से शहर में आए नए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।