Night Culture Will Work, Curb on Goons : शहर का नाईट कल्चर चलेगा, पर गड़बड़ियां नहीं होगी!

नशाखोरों, हुड़दंगियों और गुंड-बदमाशों पर पुलिस सख्ती करेगी!

363

Night Culture Will Work, Curb on Goons : शहर का नाईट कल्चर चलेगा, पर गड़बड़ियां नहीं होगी!

Indore : शहर में रात का बाजार शुरू होने के बाद आपराधिक घटनाएं बढ़ी है और पुलिस इन पर काबू नहीं कर पा रही। लूट, हत्या और मारपीट की कई घटनाएं पिछले दिनों सामने आई। ऐसी वारदातों पर काबू के लिए सोमवार रात पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि फ़िलहाल नाइट कल्चर पर प्रतिबंध नहीं होगा। लेकिन, रात में हुड़दंग मचाने वालों और गुंडे-बदमाशों पर पुलिस सख्ती करेगी। नशा करके घूमने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों को सीधे थाने भेजा जाएगा। बार और पब रात 12 बजे के बाद किसी भी स्थिति में नहीं खुलेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने साेमवार काे रेसीडेंसी काेठी पर हुई बैठक में कहा कि अब तक जाे हुआ, वो आगे नहीं चलेगा। पुलिस और प्रशासन को सख्ती करना चाहिए। सड़काें पर पुलिस दिखना चाहिए। अपराधियाें में पुलिस का डर बैठना चाहिए कि पुलिस छाेड़ेगी नहीं। यह तभी संभव है जब कार्रवाई दिखाई दे। इस बैठक में कमिश्नर मालसिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और कई विधायक मौजूद रहे।

भाजपा के महासचि ने कहा कि पिछले कुछ दिनाें में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यह अच्छा संकेत नहीं है। ज्यादातर मामलाें में नशे काे ही मुख्य कारण माना गया है। पुलिस व प्रशासन काे मिलकर बहुत सख्ती करना हाेगी। हर दाे से तीन सप्ताह में पुलिस व प्रशासन के अफसराें काे जनप्रतिनिधियाें के साथ बैठकर नाइट कल्चर में हाेने वाले तथा अन्य गंभीर अपराधाें की समीक्षा की जाना चाहिए।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 11.05.28 AM 1

नशे में हुड़दंग मचाने वालाें पर कार्रवाई जरुरी
महापाैर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नाइट कल्चर के दाैरान आम आदमी काे सुरक्षा देना सबकी जिम्मेदारी है। अभी नाइट कल्चर पर बैन नहीं लगा रहे, लेकिन नशे में हुड़दंग मचाने वालाें पर बहुत सख्त कार्रवाई हाेगी। तेज रफ्तार से गाड़ियां दाैड़ाने वाले, सड़काें किनारे शराब पीने वालाें और तय समय बाद भी पब खुले रखने वालाें पर सख्त एक्शन हाे। मैं खुद रात में शहर में निकलूंगा और देखूंगा कि पुलिस व प्रशासन ठीक काम कर रहा है या नहीं।

यह सुझाव भी दिया गया कि रात के समय पूरे शहर में पेट्राेलिंग की जाए। खास ताैर पर जिन इलाकाें में ज्यादा घटनाएं हाेती हैं, वहां देर रात तक पेट्राेलिंग की जाए। प्रमुख चाैराहाें पर पुलिस बैरिकेट्स लगातर चैकिंग करें। नाइट कल्चर में ऐसे ही बुरे हालात रहे ताे शहर की मूल पहचान ही नष्ठ हाे जाएगी। एक बार फिर पुलिस काे रहवासी संघ व नगर सुरक्षा समिति काे मैदान में लाना चाहिए। उनके साथ बैठक करना चाहिए। मेंदाेला ने कहा कि बाहर से जाे गाड़ियां आती हैं उनकी सख्त चैकिंग हाेना चाहिए। नशा लगातार बिक रहा है, उसके खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जरूरत है।

पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सभी को स्पष्ट किया है कि पुलिस अब नशा कर सड़कों पर वाहन चलाने, उत्पात मचाने और देर रात तक फालतू घूमने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सभी अधिकारियों सख्ती के निर्देश दे दिए हैं। दो दिन में 2 हजार से ज्यादा असमाजिक तत्व व गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
शहर का माहौल बिगाड़ा तो अब यह कार्रवाई होगी

बैठक में जो सुझाव दिए गए
देर रात बीआरटीएस राेड पर नशे में हंगामा करने वालों पर माैके पर ही कार्रवाई की जाए। उनके वाहन जब्त कर आराेपियाें काे थाने भेजा जाए। बायपास, विजय नगर, भंवरकुआं सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्राें पर पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहे। यह भी तलाशा जाए कि नशा कहां बिक रहा है, वो स्थान चिह्नित कर धरपकड़ जाएं। आदतन अपराधियाें पर सख्त कार्रवाई हो। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालाें काे नंबर के आधार पर पकड़ा जाए और वाहन जब्त किए जाएं। सड़क किनारे नशा करने वालाें काे थाने भेजा जाए और वहीं बैठाया जाए।

रात के वक्त अनुशासन बनाएं
रविवार रात कलेक्टर बीआरटीएस पर नाइट कल्चर के हालात देखने निकले। गीता भवन, पलासिया व एलआईजी चौराहा पहुंचे। एलआईजी पर अस्त-व्यस्त​ स्थिति देख नाराजगी जताई। दुकानदारों को अनुशासन रखने के निर्देश दिए। पब एरिया में देर रात चल रही गतिविधियों पर अफसरों से कहा यह सब कैसे हो रहा है? पब पिक्चर्स और प्यानो प्रोजेक्ट को एक सप्ताह तक सील रखने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 11.06.26 AM