Night Flights Closed : इंदौर एयरपोर्ट से सालभर रात की फ्लाइट बंद, विंटर शेड्यूल से ही फ्लाइट का टाइम बदलेगा!

जानिए, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने आखिर क्यों यह फैसला किया!

877

Night Flights Closed : इंदौर एयरपोर्ट से सालभर रात की फ्लाइट बंद, विंटर शेड्यूल से ही फ्लाइट का टाइम बदलेगा!

Indore : देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले साल फरवरी से करीब सालभर तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये परेशानी उन यात्रियों के लिए होगी, जो रात की फ्लाइट से अपनी यात्रा करना चाहते हैं। क्योंकि, इंदौर एअरपोर्ट को नए सिरे से संवारा जा रहा है और इसी के लिए इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत की जा रही है। यह काम फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा जिसके चलते एक साल तक देर रात से सुबह के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। रनवे की मरम्मत के इस काम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी 25 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगी। इस काम के तहत रनवे पर डामर रोड की पूरी परत को हटाकर नई परत बिछाई जाएगी।

रनवे रीसरफेसिंग का टेंडर 1 अक्टूबर को होगा। जबकि, काम की शुरुआत फरवरी 2025 से होगी। यह काम एक साल तक चलेगा। दिन के समय ज्यादा उड़ानों के आवागमन के कारण इस काम को रात करीब 12 से सुबह 6 बजे के बीच किया जाएगा। इस कारण देर रात से सुबह के बीच की उड़ानें प्रभावित होंगी। एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि वे फरवरी से एक साल के लिए देर रात की उड़ानें संचालित न करें, जो उड़ानें अभी चल रही हैं उन्हें भी रीशेड्यूल करें। अभी रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच इंडिगो की बेंगलुरु, पुणे और अलसुबह की मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें संचालित होती हैं। आने वाले विंटर शेड्यूल में संभवतः कंपनी इन्हें रीशेड्यूल करेंगी। आशय यह कि एक साल तक रात की उड़ाने बंद कर दी जाएंगी।

 

कौनसा काम होगा जो सालभर चलेगा

रनवे और टैक्सी-वे की रीसरफेसिंग के लिए जारी किए 25 करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। आम सड़कों की ही तरह हवाई अड्डों के रनवे की हालत सही नहीं है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी मरम्मत करवाने का फैसला किया है। इस काम को रनवे रीसरफेसिंग या रीकारपेंटिंग कहा जाता है। इससे पहले 2017 में इंदौर एयरपोर्ट पर यह काम किया गया था। लगातार उड़ानों से रनवे की हालत खराब होने के चलते अब दोबारा यह काम करवाया जा रहा है। हालांकि रनवे की मरम्मत का काम हमेशा चलता रहता है। लेकिन, रनवे रीकारपेंटिंग का काम पूरा होने में एक साल का समय लगेगा।

IMG 20240909 WA0026

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी टेंडर में इस काम के लिए 25.27 करोड़ रुपए की राशि तय की गई है। इंदौर एयरपोर्ट का रनवे वैसे तो रनवे ज्यादा बड़ा नहीं है, 2.75 किलोमीटर ही है।

फिर भी इसके सुधार मे एक साल का समय लगेगा। इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूदा रनवे की लंबाई 2750 मीटर (2.75 किलोमीटर) है। रनवे रीसरफेसिंग के काम में इस पूरे रनवे पर बिछी डामर की परत को उखाड़कर नई परत बिछाई जाएगी. इसकी मोटाई चार से पांच इंच तक होगी. इसके बाद रनवे पर सड़कों की ही तरह साइनेज और लाइट्स लगाने जैसे काम भी किए जाएंगे।