
Nirmal Narmada : ‘निर्मल नर्मदा’ के लिए 2459 करोड़ की योजना, केंद्र से मदद ली जाएगी!
Indore : प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी को स्वच्छ और संरक्षित बनाए रखने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मंत्रालय में ‘निर्मल नर्मदा योजना’ की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नर्मदा को निर्मल बनाए रखने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से हर संभव मदद लेगी। योजना के पहले चरण में 2459 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बैठक में अर्बन डेवलपमेंट कंपनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने निर्देश दिए कि नदी किनारे बसे शहरों में सीवरेज प्लांट का निर्माण समय सीमा में पूर्ण हो और भौतिक सर्वे कर योजना के क्रियान्वयन को गति दी जाए। औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले दूषित जल को नदी में मिलने से रोकने, ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने और धार्मिक स्थलों के आसपास पर्यटन की दृष्टि से विकास की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया गया।
नगरीय विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि वर्ष 2025 को लक्ष्य मानकर योजना तैयार की गई है। 1077 किमी लंबी नर्मदा के किनारे 54 शहरी और 818 ग्रामीण क्षेत्र आते हैं, जिन्हें योजना में शामिल किया गया है। इसके तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण, सीवरेज ट्रीटमेंट और पुन: उपयोग प्रणाली स्थापित कर नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।





