राष्ट्रीय विद्यापीठ के छात्र निश्चल ने कक्षा 6ठीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया!

561

राष्ट्रीय विद्यापीठ के छात्र निश्चल ने कक्षा 6ठीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया!

 

Ratlam बुधवार को शहर के घास बाजार स्थित राष्ट्रीय विद्यापीठ का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किए गए।

IMG 20240425 WA0062

इस परिणाम में कक्षा 6ठीं के छात्र निश्चल पिता अजय सोनी ने 95.08% अंक प्राप्त कर पुरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल और समाज का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के समाजजनों ने निश्चल सोनी तथा उसके परिवार को शुभकामनाएं दी।