335 किलोमीटर की पैदल न्याय यात्रा पर निकलीं निशा बांगरे बोलीं सरकार नहीं चाहती कि मैं राजनीति में आऊं

मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचकर सी एम हाउस के सामने करेंगी आमरण अनशन, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो क्या बोलीं निशा बांगरे

2681

335 किलोमीटर की पैदल न्याय यात्रा पर निकलीं निशा बांगरे बोलीं सरकार नहीं चाहती कि मैं राजनीति में आऊं

इटारसी से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

इटारसी। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की न्याय पैदल यात्रा आज इटारसी पहुंची। इस दौरान इटारसी के जयस्तंभ चौक पर कांग्रेस जनों सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

WhatsApp Image 2023 10 03 at 10.56.19 PM

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस अवसर पर मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देने की बात कर रही है, पर वहीं दूसरी तरफ यदि कोई महिला स्वयं अपनी इच्छा से राजनीति में आना चाहती है तो शिवराज सरकार उसे रोक रही है। डिप्टी कलेक्टर निशा ने कहा कि वे अपने 3 साल के बेटे और परिवार को छोड़कर डिप्टी इस पैदल न्याय यात्रा पर निकली हैं ।

अपने हाथ में भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रहीं निशा मंगलवार इटारसी पहुंची तो बड़ी संख्या में उनके साथ स्थानीय लोग भी यहां पर उनकी इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया को बताया कि आमला से शुरू हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल सी एम हाउस पहुंचेगी। जहां वे न्याय मिलने तक आमरण अनशन करेंगी। ज्ञात रहे कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला से 335 किलोमीटर की दूरी तय कर राजधानी भोपाल पहुंचेगी। मध्यप्रदेश के छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे को स्वीकार करने की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा निकाली है। इस यात्रा को आज 5 दिन पूर्ण हो गए। यात्रा के 5 वें दिन आज डिप्टी कलेक्टर अपने समर्थकों के साथ इटारसी पहुंची। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने मीडिया को बताया कि हाथ में भारत का संविधान और भागवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं। आमला से शुरू हुई यह यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत होते हुए भोपाल पहुंचेगी।