2 साल से धूल खा रहा निशातपुरा रेलवे स्टेशन,आधा दर्जन बार आला अधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण,मालवा एक्सप्रेस हॉल्ट के चलते अटका शुभारंभ

187

2 साल से धूल खा रहा निशातपुरा रेलवे स्टेशन,आधा दर्जन बार आला अधिकारी कर चुके हैं निरीक्षण,मालवा एक्सप्रेस हॉल्ट के चलते अटका शुभारंभ

भोपाल। निशातपुरा रेलवे स्टेशन (टर्मिनस) शुरू होने को तैयार है। केवल ट्रेन रुकने का इंतजार है। दरअसल, ट्रेनों को हाल्ट देने का शेड्यूल लंबे समय से पेंडिंग है। संत हिरदाराम नगर होकर इंदौर-उज्जैन तरफ आने-जाने वाली मालवा, हावड़ा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के हाल्ट के मामले भी रुके हुए हैं। इसके चलते पिछले दो साल से यह स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन शुभारंभ न होने के कारण फिलहाल यह धूल खा रहा है। जबकि आधा दर्जन से अधिक बार रेलवे के आला अधिकारी इसका निरीक्षण कर चुके हैं।

। बता दें कि इंदौर-उज्जैन तरफ से भोपाल आवागमन करने वाली 14 ट्रेनों के हाल्ट निशातपुरा में करने संबंधी नोटिफिकेशन करीब दो साल पहले रेलवे कर चुका है, केवल शुरूआत की तारीख आना बचा है।

 

0 इन ट्रेनों के हाल्ट न मिलने से हो रही दिक्कत

12923-12924 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस त्र 20846-20847 बीकानेर-बिलासपुर त्र 19301-19302 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस त्र 20917-20918 चेन्नई-पुरी हमसफर 12719-12720 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट 20973-20974 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर त्र 20911-20912 इंदौर-नागपुर वंदे भारत त्र 20843-20844 भक्त की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस

0 इनके हाल्ट का नोटिफिकेश हो चुका जारी

इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/ सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।

इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार-बुधवार,शुक्रव ार) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।

डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)।

भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस

अहमदाबाद-पटना-अहमदाब ाद (रविवार/ मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।

इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/ बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।

इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा (मंगलवार,गुरुवार,शनि वार/सोमवार, गुरुवार, शनिवार) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस आदि।