Nishit Won Gold Medal : निशित सोनी को मिला गोल्ड!

881

Nishit Won Gold Medal : निशित सोनी को मिला गोल्ड!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के 17 वर्षीय निशित सोनी ने मंदसौर में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय रॉल बाल स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर रतलाम शहर का तथा स्वर्णकार समाज का नाम गौरवान्वित किया है।

बता दें कि पूर्व में भी जम्मू-कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रोल बॉल प्रतियोगिता में निशित ने कांस्य पदक जीतकर रतलाम शहर का नाम रोशन किया था।

WhatsApp Image 2023 12 21 at 18.11.51

निशित रतलाम निवासी महेंद्र सोनी के सुपुत्र हैं, जिसको लेकर रतलाम शहर में खुशी का माहौल है। निशित की इस उपलब्धि पर परिवारजनों में तो खुशी का माहौल है ही, रतलाम शहर में भी खुशी का माहौल है, और समाजजनों द्वारा निशित और उनके परिवार के लोगों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।