Indore : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे।इसके बाद वे उज्जैन के मंदिरों के दर्शन के बाद उज्जैन रवाना हो गए।
इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्नेहलता गंज स्थित नाना महाराज तराणेकर आश्रम पहुंचे और उसके बाद श्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं से आश्रम में ही मुलाकात की। पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विभिन्न चौराहों पर पुलिस जांच करती नजर आई। देर शाम वे उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे।