12 साल बाद नितीश भारद्वाज और IAS स्मिता का Divorce हुआ

3622

Mumbai : टीवी के एतिहासिक सीरियल ‘महाभारत’ के एक्टर नीतीश भारद्वाज ने 12 साल बाद पत्नी स्मिता से अपने रास्ते अलग कर लिए। पत्नी पेशे से आईएएस ऑफिसर हैं। इस कपल का रिश्ता सितंबर 2019 में टूटा था। इनकी दो ट्विन बेटियां हैं जो मां स्मिता के साथ इंदौर में रह रही हैं। नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता संग अलग होने की बात का खुलासा किया।
‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में नीतीश भारद्वाज ने कहा, ‘हां, मैंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए सितंबर 2019 में फाइल किया था। मैं उन गहराइयों में नहीं जाना चाहता कि किस वजह से हम दोनों अलग हुए. इस समय मामला कोर्ट में है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि तलाक, मौत से भी ज्यादा दर्दनाक होता है, खासकर तब जब आप एक खालीपन के साथ रह रहे होते हैं।