Niyaz Spoke on Aziz : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को IAS नियाज खान ने नसीहत दी!

हिंदू विश्व की सबसे सहनशील कौम, मुसलमानों को समझना और दिल बड़ा करना पड़ेगा!

929

Niyaz Spoke on Aziz : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को IAS नियाज खान ने नसीहत दी!

Bhopal : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में किसी न किसी मुद्दे पर सियासत लगातार गरमा रही है। ताजा मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बयान है। उन्होंने इस बयान में अपनी ही पार्टी कांग्रेस को घेर लिया। लेकिन, इस मामले में प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान के ट्वीट ने हलचल मचा दी। उन्होंने इस ट्वीट में अजीज कुरैशी को ही नसीहत दी।

नियाज खान ने ‘भारत 80 प्रतिशत हिंदुओं का देश है एवं राजनीतिक दल इनका प्रतिनिधित्व भी करते हैं। अगर ये पार्टियां हिंदुओं की बात नहीं करेंगी तो किसकी बात करेंगी? हिंदू विश्व की सबसे सहनशील कौम है और यह कौम सबसे प्रेम करती है। मुसलमानों को समझना और दिल बड़ा करना पड़ेगा।

 

इस विवाद की शुरुआत विदिशा के लटेरी से हुई जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी सहित कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अजीज कुरैशी कह रहे है कि कांग्रेस के लेाग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। चाहे पार्टी मुझे निकाल दें।

राजनीतिक दलों को नसीहत
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा था कि देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।

 

अजीज कुरैशी ने कांग्रेस की असलियत उजागर कर दी!

अब किसी प्रमाण की क्या जरूरत कि, कांग्रेस+मुस्लिम लीग+ जिन्ना +ओवेसी =
याने सब एक स्वर विचार वाले लोग।
भारत की आत्मा के विरोधी, खलीफाई राज के समर्थक, सनातन संस्कृति के घोर विरोधी, ओरंगजेबी मूर्ति तोड़ू!

बोलो खड़ाऊ @kharge @OfficeOfKNath

भाजपा का कांग्रेस पर हमला
भाजपा ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया और कांग्रेस पर हमला बोल दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने ट्वीट किया ‘अजीज कुरैशी ने कांग्रेस की असलियत उजागर कर दी! अब किसी प्रमाण की क्या जरूरत कि, कांग्रेस + मुस्लिम लीग + जिन्ना + ओवेसी = याने सब एक स्वर विचार वाले लोग।
भारत की आत्मा के विरोधी, खलीफाई राज के समर्थक, सनातन संस्कृति के घोर विरोधी, ओरंगजेबी मूर्ति तोड़ू!