No 1 in Clean Air Survey : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर नंबर-वन, मेयर और निगम कमिश्नर का सम्मान!
Indore : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में इंदौर के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गुरुवार को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर स्काइस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सम्मानित किया गया। भोपाल के मिन्टो हाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव तथा निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इंदौर को प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रु. व प्रमाण पत्र दिया गया। इसमें सीएनजी आधारित परिवहन सेवा उपलब्ध कराना, 11 लाख टन कचरे का निपटान करना, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सौर आधारित स्टेशन, बायो गैस प्लांट आदि सेवाएं शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर एवं निगम कमिश्नर ने शहरवासियों के साथ ही निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने स्वच्छता के बाद अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहला स्थान पाया है। वहीं, दूसरे स्थान पर आगरा शहर रहा। भोपाल में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली में होता रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही प्रकृति प्रेमी रहा है। भारत की सासेच रही है कि प्रकृति का दोहन करो, लेकिन शोषण मत करो। सीएम ने कहा कि मोदी जी कहते है कि भाषण नहीं कई चीज आचरण से सीखना पड़ेगी।
इंदौर शहर ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में पहला स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश का फिर मान बढ़ाया है। इंदौर शहर 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 187 अंकों के साथ स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहले स्थान पर आया। वहीं, दूसरा स्थान आगरा और तीसरा स्थान ठाणे का रहा। पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए की राशि दी गई। प्रदेश में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर को भी जगह मिली है।
भोपाल को पांचवा स्थान, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान मिला है। वहीं, तीन से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों में मध्य प्रदेश के सागर को देश में 10वां स्थान मिला है। इसके अलावा तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में देवास को छठवां स्थान मिला है। इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, अश्विनी शुक्ला, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया,अभिषेक बबलू शर्मा, जीतू यादव, राकेश जैन और निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।