No Award for ‘The Kashmir Files’ : फ़िल्म फेयर की 7 कैटेगरी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कोई अवॉर्ड नहीं!

अनुपम खेर ने ट्वीट किया 'इज्जत एक महंगा तोहफा है ... इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें!'

569
No Award for 'The Kashmir Files' : फ़िल्म फेयर की 7 कैटेगरी में 'द कश्मीर फाइल्स' को कोई अवॉर्ड नहीं!

No Award for ‘The Kashmir Files’ : फ़िल्म फेयर की 7 कैटेगरी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कोई अवॉर्ड नहीं!

Mumbai : विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फ़िल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हांसिल की हो, पर फ़िल्म फेयर जैसे बड़े अवॉर्ड शो में इस फ़िल्म को किसी अवार्ड के लिए नहीं चुना गया। जबकि, इस फ़िल्म को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा होने के बाद अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कोई भी अवॉर्ड न जीतने को लेकर ट्वीट किया है। फिल्म को कई अलग-अलग 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। लेकिन, फिल्म कोई भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई। फिल्म के लिए अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, ये अवॉर्ड ‘बधाई दो’ के लिए राजकुमार राव ने जीता।

No Award for 'The Kashmir Files' : फ़िल्म फेयर की 7 कैटेगरी में 'द कश्मीर फाइल्स' को कोई अवॉर्ड नहीं!

अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा ‘इज्जत एक महंगा तोहफा है … इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें!’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा – #दकश्मीरफाइल्स
इस पर गायक शिवांग उपाध्याय ने ट्वीट किया ‘बॉक्स ऑफिस, लोगों से मिली तारीफ और प्यार से बड़ा कोई भी अवॉर्ड नहीं है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोगों ने जितना प्यार दिया उसके मुकाबले अवॉर्ड से मिलने वाली इज्जत कुछ भी नहीं है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा ‘अग्निहोत्री ने मना किया था खेर साहब!’

No Award for 'The Kashmir Files' : फ़िल्म फेयर की 7 कैटेगरी में 'द कश्मीर फाइल्स' को कोई अवॉर्ड नहीं!

विवेक अग्निहोत्री की टिप्पणी का असर
फ़िल्म को कोई अवार्ड न मिलने की जानकारी सामने आने के। बाद विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड शो में शामिल होने से इंकार किया। अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था। द कश्मीर फाइल्स के 7 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट होने के बाद भी विवेक अग्निहोत्री अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हुए।

उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड को अनएथिकल और एंटी-सिनेमा बताते हुए एक नोट लिखकर शेयर किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से द कश्मीर फाइल्स को किसी भी कैटेगरी में विनर के तौर पर नहीं चुना गया।