No Car Day – IAS Dr Sudam Khade: नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संभागीय कमिश्नर डॉ. खाड़े ई-स्कूटी से कार्यालय पहुँचे

378

No Car Day – IAS Dr Sudam Khade: नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संभागीय कमिश्नर डॉ. खाड़े ई-स्कूटी से कार्यालय पहुँचे

Indore: No Car Day – IAS Dr Sudam Khade: नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता के लिए संभागीय कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ई-स्कूटी से कार्यालय पहुँचे।

इंदौर में आज पर्यावरण संरक्षण और यातायात सुधार के लिए “नो कार डे” मनाया गया। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने की जागरूकता के लिए इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ई-स्कूटी से एमजी रोड़ स्थित मोती बंगला संभागायुक्त कार्यालय पहुँचे। वे आम नागरिकों के साथ जीपीओ से एमवाय हॉस्पिटल, मधुमिलन चौराहा और रीगल टॉकीज चौराहा फिर शास्त्री ब्रीज होकर अपने कार्यालय पहुँचे।

 

उन्होंने कार्यालय में काम काज करने के पश्चात दोपहर 2 बजे रेसीडेंसी कोठी पर आयोजित हुई बैठक में शामिल होने के लिए भी ई-स्कूटी का ही उपयोग किया। उन्होंने कहा कि “नो कार डे” यह कदम बहुत सराहनीय है। नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाना बहुत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट में कमी के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।