प्रापर्टी ब्रोकर की हत्या के नहीं मिले सुराग,कौन हो सकता हे हत्यारा ?
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
शहर के राजीव नगर में शनिवार शाम को प्रापर्टी ब्रोकर की घर में उसकी लाश मिलने पर हड़कंप मच गया था।कमरे में उसकी निर्वस्त्र अवस्था लाश मिली थी और उसके हाथों को केबल वायर से बांधे हुए थे,और मुंह पर टेप चिपकी होकर सिर और नाक से खुन बह रहा होकर कमरे में भी खुन फैला हुआ था।आलमारी में चाबियां लगी हुई थी तथा घर में सामान बिखरा पड़ा था।पुलिस को प्रथम द्रष्टया यह हत्या का मामला लगने पर पुलिस टीम पड़ताल में जुटी हुई हैं।
क्या था घटनाक्रम
प्रापर्टी ब्रोकर राजेश पिता इंद्रजीत वासन 45 राजीव नगर अपने मकान में अकेला रहता था।
उसका परिवार पीएनटी कॉलोनी में रहता था जिनसे मिलने राजेश प्रतिदिन सुबह शाम जाता था।
पिछले दो दिनों से वह घर मिलने नहीं पंहुचा था और उसके मोबाइल को नहीं उठाने को लेकर मॉ ने विनोबा नगर में रहने वाली बेटी सीमा को यह बात बताई तब सीमा ने अपने पति कृष्ण मोहन शर्मा को भाई के घर देखने भेजा जहां शर्मा कल शाम 7 बजे साले के घर पहुंचे तो नीचे का दरवाजा खुला मिला।इस पर उन्होंने पड़ोसी को लिया और उपर पंहुच कर देखा तो देखा कि राजेश का शव कमरे में पड़ा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था।और राजेश नग्नावस्था में पड़ा हुआ था और उसके हाथ भी बंधे हुए थे और शरीर से खुन निकल कर फर्श पर फैला हुआ था।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अय्यूब खान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे।और कुछ समय बाद एसपी अभिषेक तिवारी,सीएसपी हेमन्त चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन करते हुए जांच के निर्देश दिए।
और जांच के बाद रात करीब दस बजे शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
क्या कहते हैं एसपी अभिषेक तिवारी
मृतक का पोस्टमार्टम हुआ हैं एफएसएल अधिकारी ने जांच की हैं। मोबाईल की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री और सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।वहीं दो टीमें आरोपियों की तलाश करने में लगाई गई है।
अपराधी शीध्र गिरफ्तार होंगे।