Indore : पुलिस ने दो दिन पहले शहर में देर रात ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत विशेष अभियान चलाकर गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की थी, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस के इस अभियान का मनचलों में खौफ दिखाई नहीं दे रहा।
चार जगह पर युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने पीड़िता कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्कूल की छात्रा है। घर के पास रहने वाला एक मनचला उस हर समय रोक दोस्ती करने की जिद करता था।
इसकी जानकारी उसने माता-पिता को भी दी। कुछ दिन बाद नाबालिग के घर वालों ने मकान खाली कर दूसरी जगह पर रहने लगे।
इसके बाद भी मनचले ने नाबालिग का साथ नहीं छोड़ा वह नए घर के भी चक्कर लगाने लगा और वहां आकर भी रास्ते में नाबालिग को रोक दोस्ती का कहता। कल भी वह पीड़ित के घर पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी की।
तंग आकर पीड़िता ने परिजनों सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि विकास डावर निसुसारी थाना कुक्षी जिला धार आए दिन उसका पीछा करके कमेंट करता है 19 मार्च को भी वह रमापति विहार कॉलोनी से कहीं जा रही थी।
इसी दौरान युवक पीछा करते हुए आया और बुरी नियत से हाथ पकड़ जान से मारने की धमकी दी।
बेटमा पुलिस ने पीड़िता कि शिकायत पर दिलीप निवासी ग्राम सिंधीपुरा सीपला कंपनी का बाउन्ड्रीवाल के पास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि कल वह पैदल जा रहीं थी तभी आरोपी ने रास्ता रोककर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। अचानक हुई घटना से पीड़िता ने शोर मचाया। महिला की चीख सुनकर आरोपी मौके से भाग निकला।
लसूड़िया पुलिस ने पीड़िता कि शिकायत पर विजय निवासी नरीमन पाइंट गेट के पास लसूड़िया के खिलाफ केस दर्ज किया है। यहां भी आरोपी ने पीड़िता का पीछाकर छेड़छाड़ की थी।