No Daughter Marries in This Village : ऐसा गांव जहां कोई बेटी ब्याहना नहीं चाहता! 

आखिर क्या कारण है कि यहां के अधिकांश युवक कुंवारे!

1279

No Daughter Marries in This Village : ऐसा गांव जहां कोई बेटी ब्याहना नहीं चाहता! 

Seoni : सरकार की कई योजनाएं कागजों में ही चलती रहती, कभी जमीन पर नहीं उतरती। इसका नतीजा यह होता है कि लोग समस्याओं से ग्रस्त होकर उसी को अपनी नियती मान लेते हैं। सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा क्षेत्र की घंसौर जनपद पंचायत के अगरिया कला गांव की अजीब समस्या है। इस गांव में रहने वाले करीब 600 परिवार सालों से पानी की परेशानी उठा रहे हैं। इन परिवारों के लोग मजदूरी और खेती करते हैं। इस आदिवासी गांव की में रहते तो हैं, पर बच्चों की शादी विवाह के लिए परेशान होते रहते हैं। क्योंकि, पानी की विकराल समस्या के कारण यहां के युवकों की शादी में दिक्कत आती है। कोई परिवार इस गांव में अपनी बेटी देना नहीं चाहता।

गांव के ग्रामीणों ने नेताओं से लगाकर अफसरों तक को आवेदन दिए, पर आज तक इस गांव में पानी नहीं आया। गांव में जल आवर्धन योजना के तहत पानी के लिए पाइपलाइन तो बिछाई, पर पानी नहीं आया। ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर से रोज बैलगाड़ी, साइकिल और सर पर रखकर पानी लाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के युवाओं की शादी भी नहीं होती है। लड़की वाले कहते हैं कि गांव में पानी की समस्या है लड़की 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी नहीं ला सकती, इस कारण से इस गांव के नौजवानों की शादी भी नहीं होती।

लखनादौन विधानसभा का यह गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहा है। इसके खामियाजे के रूप में इस गांव के युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। जबकि, घंसौर के एसडीओ (राजस्व) बिसन सिंह का कहना है कि जल निगम से बात कर जल्द से जल्द गांव में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। युवाओं की शादी न होना सामाजिक मुद्दा है। इस पर ग्रामीणों को समझाइश दी जाएगी।