नहीं मिली खाद, मिली मौत,खाद लेने के इंतज़ार में खड़े किसानों को कार ने मारी टक्कर, मृतक पूर्व सरपंच

1087

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●खाद लेने के इंतज़ार में खाद गोदाम के सामने खड़े थे…
●मृतक किसान रामटोरिया का पूर्व सरपंच रहा है…

छतरपुर- छतरपुर जिले के घुवारा में तेज रफ्तार गामा कार (MP 16 BD 0140) ने खड़े हुए बाइक सवार किसानों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक बाइक चालक किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया तो वहीं दूसरे किसान की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले के घुवारा नगर परिषद तिराहे के पास बेयर हाउस की है जहां बमनोरा गांव से बमनोरा के पूर्व सरपंच और किसान 60 वर्षीय देवीसिंह और 45 वर्षीय शिवराज सिंह घुवारा खाद लेने के लिए आये हुए थे और खाद के इंतज़ार में खाद गोदाम के सामने बाईक खड़ी कर सड़क किनारे खड़े हुए थे तभी तेज़ रफ़्तार 4 व्हीलर गामा गाड़ी ने आकर बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाईक तो पूरी तरह मिट गई पर बाइक के साथ खड़े किसान भी दुर्घटना का शिकार हो गये। जिन्हें गंभीर हालत में बड़ामलहरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने पूर्व सरपंच देवीसिंह को मृत घोषित कर दिया है।

वहीं घायल शिवराज सिंह को जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया है और ट्रॉमा वार्ड में उसका ईलाज चल रहा है।

घाटना के बाद ड्राईवर गाड़ी छोड़कर भाग (फ़रारा हो) गया है, तो वहीं पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाने में रखवा दी है तो वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में मजुट गई है।