No Material in Marriage, Will Give Cheque : कन्या विवाह में अब सामग्री नहीं, कन्या को सीधे Cheque देंगे, CM की घोषणा!

घटिया सामग्री दिए जाने की शिकायतों के सामने आने के बाद निर्णय लिया गया!

890

No Material in Marriage, Will Give Cheque : कन्या विवाह में अब सामग्री नहीं, कन्या को सीधे चेक देंगे, CM की घोषणा!

Burhanpur : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि अब कन्या विवाह योजना में कोई सामग्री नहीं दी जाएगी। कन्या को सामग्री की राशि का चेक दिया जाएगा ताकि वह कहीं से भी सामग्री खरीद ले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे मन में यह था कि बेटी को घर से विदा करना चाहिए, तो सामान देकर करना चाहिए। तो कुछ सामग्री का प्रावधान किया गया। लेकिन, उन सामग्री में कई तरह की प्रॉब्लम आ रही है। कई बार अखबार में पढ़ने मिला कि कई चीजें घटिया आ गई। लेकिन, कई बार सामग्री घटिया न भी हो, तो भी सवाल उठ जाते हैं। इसलिए आज मैं बुरहानपुर से तय कर रहा हूं अब सामग्री नहीं देंगे, अब सीधे बेटी के हाथ में चेक देंगे ताकि वह जो चाहे वह सामान खरीद ले। हम कहां-कहां देखें कि क्या घटिया साड़ी खरीद ली।

अब यह इंसान नाम का आदमी भी बड़ा कमाल का है। मैं सब की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन कुछ तो जहां मौका मिल जाए वहीं खा जाएं। इसलिए अब तय किया है कि चेक दे दें। मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि बहनों ठीक रहेगा या नहीं? सीधे चेक दे दें, जो खरीदना है खरीद लें। अब कौन होते हो तुम हो खरीदने वाले आज से योजना में यह बदलाव कर दिया जाएगा।