No more marriages : शादियों के मुहूर्त ख़त्म, अब डेढ़ माह बाद नए मुहूर्त में होगी शादियां

इस साल और कौन कौन से दिन है विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए

1114

Bhopal : इस साल 15 जनवरी से शुरू हुई शादियों मुहूर्त 21 फरवरी तक ही थे। अभी डेढ़ महीने तक शादी का कोई नया मुहूर्त नहीं है। फरवरी में विवाह का अंतिम शुभ मुहूर्त 21 फरवरी को था। इसके बाद पूरा मार्च और आधे अप्रैल तक विवाह की कोई लग्न नहीं है। डेढ़ माह बाद 15 अप्रैल से फिर शादी की गूंज होगी। इस साल अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 9, नवम्बर में 5 व दिसम्बर में 9 विवाह के ही शुभ मुहूर्त हैं।

23 फरवरी से 26 मार्च तक 31 दिन तक गुरु का तारा अस्त रहेगा। 14 मार्च से 14 अप्रैल मीन खरमास रहेगा, इस कारण विवाह के शुभ कार्य नहीं होगें। पूरा मार्च और आधे अप्रैल में विवाह मुहूर्त नहीं है। 15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ होंगे फिर 10 जुलाई तक विवाह मुहूर्त रहेंगे। फिर 10 जुलाई से देवशयनी एकादशी से 4 नवम्बर देवोत्थानी एकादशी तक चातुर्मास प्रारम्भ होने के कारण चार माह तक विवाह आदि कार्य नहीं होगें। वहीं 2 अक्तूबर से 20 नवम्बर तक शुक्र तारा अस्त रहेगा जिसके कारण विवाह 24 नवम्बर से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ होगें।

विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल में 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 हैं। जबकि, मई 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31, जून में 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23 तथा जुलाई : 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 शुभ हैं। इसके बाद नवम्बर में 24, 25, 26, 27 और 28 के बाद दिसम्बर में 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16 शुभ हैं।