पचमढ़ी में 25 को अब चिंतन शिविर और कैबिनेट नहीं , भोपाल में करने की तैयारी
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को नर्मदापुरम पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन करने वाली थी इसी दिन राजा भभूत सिंह स्मृति में कैबिनेट बैठक का आयोजन भी होना था लेकिन अब राज्य सरकार यह सारे आयोजन बुधवार 26 दिसंबर को भोपाल में ही करने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में दस दिसंबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर नर्मदापुरम पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। इसी दिन पचमढ़ी के राजा भभूत सिंह स्मृति में कैबिनेट बैठक का आयोजन करना भी प्रस्तावित था । लेकिन प्रदेश में लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापे की कार्यवाही के बीच अब राज्य सरकार इस आयोजन का समय और तिथि बदलने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक अब पचमढ़ी में होंने वाले चिंतन शिविर और कैबिनेट बैठक को अब राज्य सरकार गुरुवार 26 दिसंबर को भोपाल में ही करने की तैयारी में है।