भाग्य में लिखे हुए को कोई छीन नहीं सकता : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

महामहिम राज्यपाल ने ग्राम लसूडिया इला में चौपाल के दौरान आम जनों को किया संबोधित

688

भाग्य में लिखे हुए को कोई छीन नहीं सकता : महामहिम राज्यपाल श्री पटेल

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने मंदसौर के दलोदा तहसील के ग्राम लसूडिया इला में ग्राम चौपाल में किसानों के समूह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को मिल रही विविध प्रकार की शासकीय योजनाओं के बारे में किसानों को बताया। आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाग्य में लिखे हुए को कोई छीन नहीं सकता, जो अपने भाग्य में लिखा है। वह अपने को ही मिलेगा। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मौजूद थे।

राज्यपाल पहली बार मंदसौर जिले में दो दिवसीय प्रवास आये हैं । उज्जैन से सड़क मार्ग से मंदसौर पहुंचे राज्यपाल ने ग्रामीणों से खुले मन से संवाद किया ।

WhatsApp Image 2023 01 18 at 10.07.12 PM 1

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भारतीय विचारधारा से संस्कार पाया। जिलों में लोगों को मिल रहे हैं। मानव एकमात्र ऐसा प्राणी है। जिसके पास बुद्धि है। उसका बेहतर उपयोग करें और करना भी चाहिए। बेटी बचाओ के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। मां के बिना सृष्टि संभव नहीं है। सरकार ने पहला काम शुरू किया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। धुवे के कारण महिलाओं को टीवी जैसे रोक हो जाते थे। उसके लिए उज्जवला योजना लाई गई। जहां अनपढ़ है, वही गरीबी है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। अच्छे स्कूल में बढ़ाएं। अपने बच्चों के लिए नशे का त्याग करें। जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा। युवा सेवा की भावना से काम करें। अपनी सेवा भावना को आचरण में लाएं। खुद खुश रहें तथा दूसरों को भी खुश रखे। यही हम सब की भावना होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जे के जैन द्वारा किया गया एवं आभार मंदसौर एसडीएम श्री शिव लाल शाक्य द्वारा माना गया।

कार्यक्रम के दौरान गांव के किसानों के द्वारा महामहिम राज्यपाल को हनुमान मंदिर का चित्र, गाय का स्मृति चिन्ह, पोस्ता दाना, लहसुन की चटनी, अचार भी भेंट किए गए। महामहिम राज्यपाल द्वारा विशेष तौर पर कहा गया कि, केंद्र एवं प्रदेश शासन ने गरीबों और जरूरतमंदों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को समझा है, उनकी चिंता की है और उसी के अनुरूप योजना बनाकर उसे मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया है। उन्होंने अपने उदबोधन में शासन द्वारा संचालित सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना तथा आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2023 01 18 at 10.07.14 PM

राज्यपाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए युवाओं से सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम के युवा आगे आकर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना योगदान दें, वह ग्राम के प्रत्येक परिवार को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की बात की। युवाओं को अपने गांव के विकास के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2023 01 18 at 10.07.13 PM

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। आज हमें महामहिम राज्यपाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। गुजरात में इनके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए। बेटियों को सशक्त बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। प्राकृतिक खेती मे इनकी बहुत लगन है एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए यह हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। रासायनिक खेती से दिनोंदिन भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती जा रही हैं।

मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि महामहिम राज्यपाल हमारे बीच पहुंचे हैं, यह हम सभी का सौभाग्य है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल के जीवन भर के संघर्ष एवं अब तक की जीवन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह गांव मेले के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां के किसान बहुत प्रगतिशील है।

ग्राम लसूड़िया इला में बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाओं की उपस्थिति रही वहीं मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षा ग्रह में नगरीय क्षेत्र के गणमान्य भी उपस्थित रहे ।
♦️ गुरुवार सुबह पशुपतिनाथ अभिषेक करेंगे राज्यपाल
गुरुवार सुबह 10 बजे अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंच कर राज्यपाल श्री पटेल पूजन आरती अभिषेक करेंगे ।