No Petrol Without Helmet : इंदौर में एक अगस्त से सख्ती, सुप्रीम कोर्ट कमेटी के निर्देश पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं!

283

No Petrol Without Helmet : इंदौर में एक अगस्त से सख्ती, सुप्रीम कोर्ट कमेटी के निर्देश पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं!

सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, दो दिन तक चलेगा जागरूकता अभियान!

देखिए VDO : कलेक्टर ने क्या कहा!

Indore : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने हेतु प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। एक अगस्त से इंदौर में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देश पर जारी किया गया है। दो दिन तक पेट्रोल पंपों और ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य लोगों में हेलमेट पहनने की आदत को मजबूती से स्थापित करना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जानहानियों को रोका जा सके। यह व्यवस्था सभी पेट्रोल पंपों पर लागू होगी और उसका पालन अनिवार्य होगा।

वहीं दूसरी ओर, शहर के ट्रैफिक सुधार को लेकर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं। हाल ही में ट्रैफिक उल्लंघन के मामलों में 492 बदमाशों पर कार्रवाई की गई, जबकि 1015 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया।

नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों के चलते बाधित ट्रैफिक को सुचारु रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। विशेषकर इस्कॉन मंदिर मार्ग को जन्माष्टमी से पूर्व तैयार करने के आदेश आयुक्त ने दिए हैं।