No Place to Sleep in Thana : थानों में जगह नहीं, कई जवानों को घर जाकर सोना पड़ा! 

आदेश थानों में सोने का था, सुबह 6 बजे धर्मस्थलों पर पहुंचा पुलिस अमला!

255

No Place to Sleep in Thana : थानों में जगह नहीं, कई जवानों को घर जाकर सोना पड़ा! 

Indore : पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के आदेश पर सभी थानों में जवानों, थाना प्रभारियों को रात बिताने के आदेश थे। आदेश का पालन रविवार से शुरू हुआ, जो मंगलवार की सुबह तक चलेगा। सोमवार सुबह 6 बजे से जवान और अधिकारी धर्मस्थलों और चौराहों पर पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना कंट्रोल रुम और थाना प्रभारियों को दी गई। लेकिन, थानों में जगह कम होने से दूसरा रास्ता निकाला गया।

अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में आज 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके चलते शहरभर में उत्सव मनाया जाएगा। धर्मस्थलों पर पूजा पाठ के आयोजन, भंडारे कराए जाएंगे। समारोह में किसी प्रकार की अशांति नहीं फैल सके, इसलिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। चुनाव की तरह पुलिस से काम लिया जाएगा।

थानों में जगह कम, विकल्प खोजा गया

थानों में टीआई सहित 60 से अधिक का स्टाफ है। कई थानों का आकार छोटा है। ऐसे में वहां सभी के लिए रात बिताना मुश्किल है। ऐसे में थाना प्रभारियों ने बीच का रास्ता निकाला है। जिन जवानों के आशियाने थाने से आधा एक किलोमीटर दूरी पर हैं, उन्हें घर पर सोने की छूट इस शर्त पर दी गई कि वरिष्ठ अधिकारियों का फोन आने पर तत्काल ड्यूटी वाले स्थान पर पहुंचना होगा।

कई स्थानों पर की गई जांच

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। इसी अनुक्रम में पुलिस की बीडीडीएस टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, खजराना मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर एवं सभी महत्वपूर्ण स्थानों की चैकिंग एचएचएमडी, डीएचएमडी एवं स्निफर डॉग की सहायता से की गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की पुलिस व्यवस्था भी लगाई गई है जो कि हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।