सोशल मीडिया रिल से राजनीति नहीं चलेगी हमें रियल बनना पड़ेगा, जी जान से लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी में आवश्यकता – नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर

जिले भर के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पद ग्रहण किया 

776

सोशल मीडिया रिल से राजनीति नहीं चलेगी हमें रियल बनना पड़ेगा, जी जान से लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी में आवश्यकता – नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । नए उत्साह और जोश के साथ कांग्रेस जनों की बड़ी उपस्थिति के बीच नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती पर किया पदभार ग्रहण

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सादगीपूर्वक कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया।

 

नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर पदभार ग्रहण से पहले सुबह जनकुपूरा स्थित श्री चिंताहरण गणपति मंदिर में भगवान गणपति जी के दर्शन किए, उसके बाद भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर अभिषेक किया आरती की। तत्पश्चात संविधान निर्माता श्री भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा स्थलों पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इसके बाद तलाई वाले बालाजी व गांधी चौराहा स्थित खड़े बालाजी के दर्शन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां पर पहले से मौजूद जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से श्री गुर्जर का स्वागत किया।

 

श्री गुर्जर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर निवृत्तमान जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण किया। इस अवसर पर दो महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

 

कार्यक्रम के शुरुआत में जिला कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पुष्प अर्पित कर उनको नमन कर किया व उनके कार्यों को याद किया।

 

कांग्रेस के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री महेंद्रसिंह गुर्जर ने कहा कि जिला व स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए आगामी समय में संगठन के माध्यम से लड़ाई लड़ी जाएगी। हमें सोशल मीडिया रिल के बजाय रियल वास्तविक बनकर फील्ड में कार्य करना होगा। श्री गुर्जर ने अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर पार्टी के खिलाफ गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में जिले में ग्रामीण से लेकर शहर तक मोहल्ला समितियां, पंचायत समितियां, मंडलम सेक्टर ब्लॉक और पार्टी के प्रकोष्ठों में योग्य, युवा जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में मौका दिया जाएगा। श्री गुर्जर ने कहा कि पार्टी संगठन ने मुझ जैसे ग्रामीण परिवेश में पले-बड़े, किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी है जिसके लिये मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूं और सभी जाती धर्म के लोगों को साथ लेकर जिले में संगठन को मजबूत करूंगा।

श्री गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि भाजपा ओर सत्तारूढ़ दल के किसी नेताओं से डरने की जरूरत नहीं कार्यकर्ता, आत्मसंकल्प मजबूत कर पार्टी संगठन में कार्य करें। आपने कहा कि जी जान से लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी को आवश्यकता है और मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा हर समय लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं और अब मंदसौर जिले में नए स्वरूप में पार्टी संगठन काम करेगा।

 

मंदसौर विधायक एवं निवृतमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि आज कांग्रेस का काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा अपना दुश्मन मानती है और उनके साथ भेदभाव करती है। मेरे पास कई लोग ऐसे आते है जो कांग्रेस के विचारधारा से जुड़े है उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मैं जिला अध्यक्ष श्री गुर्जर के साथ जुड़कर पार्टी का कार्य करूंगा। जो भी कार्यकर्ता पदाधिकारी कांग्रेस के खिलाफ सोश्यल मीडिया पर लिखेगा या सार्वजनिक बयानबाजी करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

लोकसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार वोट चोरी कर अपनी सरकार बना रही है, हमें सजगता के साथ बीजेपी से लड़ाई लड़नी होगी । गांव से लेकर दिल्ली तक पार्टी संगठन भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी भाजपा से मुकाबला करेगी । श्री गुर्जर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने को अकेला ना समझे । पार्टी के सभी नेता व पार्टी संगठन उनके साथ हर समय खड़ा है।

 

पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा ने कहा कि आने वाले समय में हमें अपना संगठन मजबूत कर आने वाले सभी चुनाव में दृढ़ता से विपक्षी पार्टी का मुकाबला करना होगा । विपक्षी पार्टी के पास धन बल है जिसके सहारे वह काम करती है। हमें जनबल के साथ विपक्षी पार्टी का मुकाबला करना होगा । श्री नाहटा ने कहा कि संगठन में सभी लोगों का समावेश हो सभी को मौका मिले ।

 

पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि राजीवजी देश में संचार क्रांति लाये थे । राजीव जी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे आधी रात को भी कार्यकर्ताओं से मिलते थे । श्री पाटिल ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि श्री गुर्जर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और सक्रिय लोगों को पार्टी संगठन में लाएंगे

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती ने कहा कि पार्टी में युवाओं को आगे लाना चाहिए। अब हमें ग्रामीण क्षेत्र और फील्ड में लोगों की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है । श्रीमती भारती ने पार्टी संगठन को पूरा सहयोग देने की बात कही ।

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी ने देश को संचार क्रांति के माध्यम से देश को आगे बढ़ाया और उन्होंने 18 साल के नौजवानों को मताधिकार का अधिकार दिया ।

IMG 20250820 WA0172 scaled

इस गरिमामय व सादगी पूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेश सिंह रघुवंशी, मल्हारगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया, भानपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष विजय पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती नपा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी शंकरलाल आंजना, ओम सिंह भाटी, अजहर हयात मेव, अजय लोढ़ा, गोविंद सिंह पवार, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने किया व आभार दलोदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी ने माना ।

IMG 20250820 WA0174

साथ ही इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री सोमिल नाहटा, जगदीश धनगर, ब्लॉक अध्यक्षों मे सर्वश्री विकास दशोरा, सुरेश पाटीदार, वीरेंद्र सिंह हाडा, भवानी शंकर धाकड़, करणसिंह रावत, सुरेश पाटीदार, ईश्वरलाल धाकड़, अनिल शर्मा, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री सुरेंद्र कुमावत, मो. खलील शेख, जगदीश कोठारी बसई राजनारायण लाड़, सुरेश भाटी, शंभुलाल केलवा, धर्मेन्द्र शर्मा, एहमद नूर मंसूरी, रामसिंह मेहर, सलीम मंसूरी, कैलाश मनवानी, विनोद शर्मा जवासिया, विनोद शर्मा दलौदा, राजेन्द्र छाजेड़, लक्ष्मण मेघनानी, वहीद जैदी, निर्मल बसेर, ओमप्रकाश पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, परमेश्वर पाटीदार, साबिर इलेक्ट्रीशियन, आसीफ छीपा, रमेश कोठारी, सुनील पामेचा, संग्रामसिंह कुरावत, डॉ. अजीत जैन, योगेश जोशी, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, शक्तिदानसिंह सिसौदिया, ब्रह्मानंद पाटीदार, कमलेश जैन, कमलेश सोनी, मुस्तफा कपाड़िया, जगन्नाथ पटेल, रामेश्वर जामलिया, विजयसिंह सिसौदिया, रामचन्द्र पलोड़, प्रीतिपालसिंह राणा, खलील पठान, हाजी रशीद, जिला पंचायत सदस्यगण दीपकसिंह चौहान, भोपालसिंह सौलंकी, रिंकेश डबकरा, उमरावसिंह हामली, कर्मवीरसिंह भाटी, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष चंचलेश व्यास, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव दुर्गेशसिंह पटेल, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अनीस मंसूरी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के.के.सिंह भाटी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, अजजा विभाग के जिलाध्यक्ष रमेश सिंगार, भानपुरा नपाध्यक्ष शिवभानप्रिया, मण्डलम अध्यक्ष नितेश सतीदासानी, दशरथसिंह राठौर, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, विजय जैन, वकार खान, पंकज जोशी, महिला कांग्रेस की इष्टा भाचावत, अंजू तिवारी, नेहा कनकमल जैन, मधु कड़ावत, राखी सत्रावाला, अनिता भदोरिया, कुमकुम सिसौदिया, वर्षा सांखला, योगिता बैरागी, वर्षा दोसरिया, सुनीता बण्डी, मीना चौहान, साथ ही कांग्रेसजन युनुस मेव अचेरी, मनोहर नाहटा, राजेन्द्र सेठिया, राजेश सौलंकी, मिथुन कटारिया, सुनील गुप्ता, शैलेन्द्र गोस्वामी, मोहन सुथार, राघवसिंह शक्तावत, सम्यक जैन, घनश्याम लोहार, संजय बारोट, महेश गुप्ता, सुरेश खचरानिया, सूरजसिंह, चेनसिंह सिसौदिया, दुर्गाशंकर धाकड़, बसंतीलाल धनगर, गफार नीलगर, कैलाश कुमावत, राजाराम कुमावत, महेश पाटीदार, मुकेश कुमावत, डॉ. फरीद शेख आदि उपस्थित थे।