No rapid PCR test at airport : अब दुबई जाने वाले यात्रियों की रैपिड पीसीआर जांच नहीं!

संयुक्त अरब अमीरात सरकार के निर्देश के बाद तय किया गया

1136

Indore : कोरोना के मामले घटने के बाद अब एयर इंडिया की साप्ताहिक दुबई उड़ान (Air India’s weekly Dubai flight) के यात्रियों को एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर जांच नहीं (No rapid PCR test at airport) कराना होगी। संयुक्त अरब अमीरात सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्रैवल एजेंटों ने अपने यात्रियों को भी दे दी है। इंदौर से सप्ताह में एक दिन हर बुधवार को दुबई फ्लाइट जाती है।

अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, दुबई जाने वाले यात्रियों को यात्रा से 48 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (RT-PCR test report up to 48 hours ago) साथ रखना होती थी। यात्रा के 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पर भी उनकी रैपिड पीसीआर जांच की जाती थी। इसके लिए यात्रियों को शुरू में 3350 रुपए तक शुल्क देना होता था। बाद में यह शुल्क घटाकर 2900 रुपए किया गया था। नई घोषणा के बाद रैपिड पीसीआर जांच की जरूरत नहीं होगी।

कई बार ऐसा भी हुआ जब यात्री 48 घंटे पहले की आरटी पीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर एयरपोर्ट आए और यहां हुई रैपिड पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। ऐसे यात्रियों को यात्रा नहीं करने दी गई थी। इंदौर एयरपोर्ट पर जाने और आने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच करवाना जरूरी था। गत दिनों इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई से आई उड़ान में शामिल दो यात्री कोरोना की जांच करवाए बगैर भाग भी गए थे।

कोरोना के मामले घटे

इंदौर में मंगलवार को 8635 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 74 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इंदौर में फिलहाल 391 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। मंगलवार को 34 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। शहर में इस दिन कोरोना से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इंदौर में अब तक 205484 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।