No Return of Scindia Supporters to Congress : सिंधिया समर्थकों की कांग्रेस में वापसी के दरवाजे बंद!
Bhopal : कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी कोई धर्मशाला नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गए थे, उन्हें वापस पार्टी में लेने पर कोई विचार नहीं होगा। कांग्रेस में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन दीपक जोशी जैसे खुद्दारों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं।
उन्होंने कहा कि जो सिंधिया समर्थक भारतीय जनता पार्टी के डूबते जहाज को मदद करने गए थे, अब वे वापस कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, यदि कोई व्यक्ति पार्टी छोड़कर जाता है, तो उसकी वापसी पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार कर सकता है। लेकिन, जो बिका हुआ है उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो गए!
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई धर्मशाला नहीं है, कि कोई भी व्यक्ति आए और गादी, तकिया चादर देखकर कांग्रेस में एंट्री ले ले और अपने स्वार्थों की सिद्धि के लिए ज़हरीली विचारधारा के साथ वापस चला जाए। जिन लोगों को हम एक बार पहचान चुके हैं, दूसरी बार वही गलती यहां प्रवेश करने को लेकर नहीं है। मैं सोचता हूं कि कमलनाथ जी कार्यकर्ताओं की भावना से सहमत होंगे। उन्होंने कहा कि हम सबसे ज्यादा दर्द तो हमारे उस नेता को है, जिसकी सरकार को खरीद-फरोख्त के बाद अपदस्थ किया गया था। उनके साथ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी त्याग, बलिदान की विचारधारा वाली पार्टी है। सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर गए कई नेता है कांग्रेस में वापसी के लिए और माफी मांगने के लिए तैयार हैं। ये लोग कमलनाथ जी और डॉ गोविंद सिंह के संपर्क में है। जबकि, हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि जो आदमी बिककर गया है, उसे वापस लेने का कोई विचार ही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में भी दीपक जोशी जैसे खुद्दार नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त और बिना किसी सौदेबाजी के स्वीकार किया है ऐसे स्वाभिमानी व्यक्ति को सम्मान के साथ लेने के लिए कांग्रेस तैयार है।