No Room for Unmarried in OYO : अब OYO की होटलों में अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं मिलेगा, बुकिंग भी नहीं!

‘चेक-इन’ के समय इन जोड़ों को अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा!

423

No Room for Unmarried in OYO : अब OYO की होटलों में अविवाहित जोड़ों को रूम नहीं मिलेगा, बुकिंग भी नहीं!

New Delhi : ओयो ने अपने साथ जुड़े होटलों के लिए चेक-इन के नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के अनुसार, ओयो होटलों में अविवाहित जोड़ों को अब रूम नहीं दिए जाएंगे। सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। इस नियम को सबसे पहले मेरठ में लागू किया गया है। इस नियम के असर और फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को मेरठ में तुरंत प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया है। कंपनी का कहना है कि मेरठ और कुछ अन्य शहरों के नागरिक समूहों और स्थानीय निवासियों ने ओयो से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से रोकने की मांग की थी।

ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने बताया कि ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। लेकिन, साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं।

कंपनी अविवाहित जोड़ों को चेक-इन सुविधा न देने की इस नीति और इसके प्रभाव की समय-समय पर समीक्षा करती रहेगी। ओयो ने कहा कि यह नया नियम ब्रांड को फैमिली, स्टूडेंट्स, बिजनेस टूरिज्म वाले टूरिस्टों, धार्मिक टूरिस्टों और सोलो ट्रेवेलर्स के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प के रूप में पेश करने का हिस्सा है।