No Shooting in Maldives : मालदीव में फिल्मों की शूटिंग का भी बहिष्कार, FWICE ने किया फैसला!

मालदीव के बजाय भारत में कहीं भी शूटिंग करके पर्यटन विकास को बढ़ाएं!

708

No Shooting in Maldives : मालदीव में फिल्मों की शूटिंग का भी बहिष्कार, FWICE ने किया फैसला!

 

New Delhi : भारत और मालदीव विवाद में अब एक और नया मसला जुड़ गया। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि अब किसी इंडियन फ़िल्म की शूटिंग मालदीव में नहीं होगी।

FWICE ने फिल्म निर्माताओं से मालदीव कर बायकॉट की अपील की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म मेकर्स मालदीव में शूटिंग करने की बजाए भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर फिल्म की शूटिंग करें और देश के पर्यटन विकास में योगदान दें।

IMG 20240112 WA0004

फेडरेशन ने लिखा कि मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद देश में तनाव का माहौल है। ऐसे में मीडिया और इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स, टेक्नीशियन्स और आर्टिस्ट्स का सबसे पुराने फेडरेशन FWICE ने यह फैसला लिया है। फेडरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों की गैर-जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की निंदा करता और मालदीव का बहिष्कार करने का फैसला लेता है।

ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने अपने सदस्यों से अपील की है कि वे मालदीव की लोकेशन्स पर शूटिंग करने की बजाए भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर शूटिंग करें और पर्यटन के विकास में अपना योगदान दें। इसके अलावा, दुनियाभर के निर्माताओं को ये सलाह दी जाती है कि वे मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग का प्लान न बनाएं। हम सभी देश के प्रधानमंत्री और देश के साथ हैं।