किसी एक के पास नहीं रहेंगे मलाईदार विभाग, चौहान की रवानगी के बाद आयुक्त की है सब पर नजर

132

किसी एक के पास नहीं रहेंगे मलाईदार विभाग, चौहान की रवानगी के बाद आयुक्त की है सब पर नजर

भोपाल : नगर निगम में आईं नई कमिश्नर संस्कृति जैन की हार्ड एंड फास्ट वर्किंग ने यहां के लापरवाही इंजीनियरों को परेशान कर दिया है। लगातार छह से आठ घंटों की बैठकों में उनको अपने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड मैडम के पास प्रस्तुत करना पड़ रहा है। समीक्षा के इस दौर में मैडम की नजर सभी सेक्शन पर है। हाल ही में अपर आयुक्त रहे देवेंद्र सिंह चौहान को जबलपुर के लिये रिलीव किया गया। उनके पास स्वच्छ भारत मिशन, झील संरक्षण, स्वास्थ्य और भंडार शाखा सहित कई जिम्मेदारियां थीं। अब इन जिम्मेदारियों को तीन चार दिनों में बांटा जा सकता है।

एकता भी रिलीव होने की तैयारी में
निगम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल को अगले दो दिन में रिलीव किया जा सकता है। एकता का ट्रांसफर अगस्त में देवास हुआ था। उनके पास खेल शाखा, राजस्व, जलकर, होर्डिंग/पार्किंग और दुकान निगम प्रोजेक्ट जैसी जिम्मेदारियां हैं। उसके बाद भी मैडम यह तय करेंगी कि किस को क्या काम दिया जाए लेकिन उससे पहले वह इंजीनियरों और अधिकारियों के वर्किंग एनॉलिसिस में लगी हैं।

खराब सड़कों पर भी है नजर
निगम से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजधानी की खराब सड़कों पर भी अब इंजीनियरों को जवाब देना पड़ रहा है। हाल ही में मैडम ने इसमें जुड़े इंजीनियरों को फटकार लगायी थी कि खराब सड़कों के निरीक्षण के लिये इंतजार क्यों किया जाता है। अब निगम की सड़कों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही मिलने पर ठेकेदार के साथ इंजीनियर के खिलाफ भी कार्यवाही होगी तभी वह अपने काम के प्रति अलर्ट रहेंगे।
गौर तलब है कि हाल ही में पीडब्ल्यूडी के साथ सड़कों की अदला बदली के मामले को भी उन्होंने गंभीरता से लिया है।