No Thu-Thu : अब इंदौर में पान-गुटखा थूकने पर रोक का अभियान!
Indore : शहर में स्वच्छता को लेकर लगातार जागरूकता के बाद अब महापौर ने पान-गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ ‘नो थू-थू अभियान’ शुरू किया गया। महापौर और MIC सदस्यों ने इस दौरान ‘स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा साफ-सफाई भी की। शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए शहर के 19 स्थानों पर अब ‘नो थू-थू अभियान’ चलाया गया।
इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के साथ ही यहां वहां न थूकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब ‘नो थू-थू अभियान’ का शुभारंभ करते हुए नागरिकों को यहां-वहां न थूकने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने तथा MIC सदस्य बबलू शर्मा, प्रिया दांगी के साथ साफ सफाई भी की।
कुछ महीनों पहले निगम आयुक्त ने भी इस तरह की मुहिम शुरू की थी और समझाइश देने के बावजूद भी नहीं मानने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई थी। अब इस अभियान के तहत गुटखा-पाउच खाकर यहां-वहां थूकने वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी। रोड डिवाइडर की पीली व काली लाइन को गुटखा-पाउच व पान खाने वाले लोग थूक कर लाल कर देते हैं। जगह-जगह इस तरह थूकने से गंदगी अलग फैलती है। यह देखते हुए नगर निगम ने अभियान की शुरुआत की।
महापौर भार्गव ने रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त वाहन शहर में एक माह तक प्रतिदिन लोगों को यहां-वहां न थूकने के लिए जागरूक करेगा। वाहन पर बजने के लिए बनाए गए गीत को भी लांच किया गया। इसके बाद भार्गव ने महू नाका चौराहे पर डिवाइडरों पर गुटखे-पाउच और पान की गंदगी को साफ किया। उन्होंने खुद ब्रश चलाने के साथ पानी डाल कर सफाई की।