प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी और विदाई के लिये मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित

498
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ताकत झोंकती भाजपा!

प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी और विदाई के लिये मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित

भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून 2023 को प्रस्तावित मध्यप्रदेश आगमन पर अगवानी और विदाई के लिये राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के 3 सदस्यों को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिये लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।