Nomination for Loksabha Elections: 19 को शिवराज ,16 को सिंधिया- दिग्विजय सहित कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार नामांकन रैली में दिखाएंगे दम

393

Nomination for Loksabha Elections: 19 को शिवराज ,16 को सिंधिया- दिग्विजय सहित कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार नामांकन रैली में दिखाएंगे दम

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन जमा करने का समय कर लिया है। दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री और सिंधिया नामांकन भरने के लिए रैली लेकर जाएंगे, जिसमें ये तीनों दिग्गज नेता अपनी ताकत का अहसास करवाएंगे। आज से तीसरे चरण के नामांकन जमा होन शुरू हो गए हैं। विदिशा-रायसेन से कांग्रेस उम्मीदवार ने आज अपना नाामांकन भरा। इसके अलावा ये तीनों ही नेता शुभ मुहूर्त में भी अलग से अपना नामांकन जमा करेंगे।

विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट का नामांकन रायसेन में भराएंगे।
शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु ने कल अपना नामाकंन दाखिल किया। वे रैली लेकर नामाकंन जमा करने के लिए पहुंचे। वहीं शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को नामांकन भरेंगे। उनके नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल रहेंगे। उनकी रैली के लिए इछावर, खातेगांव, बुधनी, भोजपुर, विदिशा, बासौदा, बुधनी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। शिवराज सिंह चौहान यहां से आखिरी बार 2004 का लोकसभा चुनाव लड़े थे। तब नामांकन विदिशा में जमा होता था।

हर बूथ से तीस लोग
मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना नामांकन जमा करेंगे। शिवपुरी में उनका नामांकन जमा होगा। गुना-शिवपुरी में पार्टी ने तय किया है कि हर बूथ से कम से कम तीस कार्यकर्ता नामाकंन रैली में शमिल होने के लिए शिवपुरी जाएंगे। रैली में एक लाख के लगभग लोगों के शमिल होने का दावा भाजपा नेता कर रहे हैं। यहां पर भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने की संभावना है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री का यहां का दौरा कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

दिग्गी मंगल को दिखाएंगे दम
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल मंगलवार को अपना नामांकन भरेंगे। वे भी रैली लेकर नामांकन भरने के लिए जाएंगे। उन्होंने यहां पर हजारों लोगों को जुटाने का टॉस्ट रखा गया। राजगढ़, राघौगढ़, चाचौड़ा, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, सुसनेर से यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए आएंगे।

भोपाल में 18 को आलोक, 16 को अरुण जमा करेंगे नामांकन
इधर भोपाल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा 18 अप्रैल को अपना नामांकन जमा करेंगे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव 16 अप्रैल को नामांकन जमा कर सकते हैं। अरुण श्रीवास्तव को पूरा प्रोग्राम शुक्रवार को तैयार होगा, हालांकि कार्यकर्ताओं में यह संदेश हैं कि वे मंगलवार को अपना नामांकन जमा करेंगे। दोनों ही प्रत्याशी रैली लेकर नामांकन जमा करने के लिए जाएंगे।