लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरु, यहां अब नहीं जुड़ेंगे नये मतदाताओं के नाम

326

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरु, यहां अब नहीं जुड़ेंगे नये मतदाताओं के नाम

 

भोपाल:प्रदेश में म.प्र. में चार चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा रहे है। इसमें पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार बीस मार्च से शुरु हो गई। कई स्थानों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए और कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा भी कराए। पहले चरण में 27 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करा सकेंगे।

पहले चरण में संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला और बालाघाट जिले की आठ-आठ विधानसभा सीटों और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की सात विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव कराए जाएंगे। इन सभी लोकसभा सीटों पर जमा होंने वाले नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। जो उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटना चाहेंगे वे शनिवार तीस मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

पहले चरण में जिन छह लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हुई है उनमें सीधी लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख 47 हजार 933 पुरुष, 9 लाख 73 हजार 442 महिला और थर्ड जेंडर के 17 मतदाता मतदान करेंगे। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में 8 लाख 99 हजार 23 पुरुष, 8 लाख 73 हजार 676 महिला तथा 19 थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 लाख 57 हजार 90 पुरुष, 9 लाख 26 हजार 224 महिला और 97 थर्ड जेंडर के मतदाता मत डालेंगे। मंडला लोकसभा सीट पर दस लाख 48 हजार 930 पुरुष, दस लाख 48 हजार 930 महिला और 25 थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे। बालाघाट लोकसभा सीट पर 9 लाख 29 हजार 43 पुरुष, 9 लाख 41 हजार 821 महिला और 15 थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 8 लाख 22 हजार 991 पुरुष, 8 लाख 5 हजार 699 महिला और 11 थर्ड जेंडर मतदान करेंगे।

नहीं जुड़ेंगे नये मतदाताओं के नाम-

जिन सभी छह लोकसभा सीटों पर नामांकन भरने की प्रक्रिया बीस मार्च से शुरु हुई है वहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन लिये जा सकेेंगे। इस हिसाब से पहले चरण के चुनाव वाले छह लोकसभा सीटों पर अब नये मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाएंगे। लेकिन दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव वाले मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं से नाम जुड़वाने के आवेदन भी लिए जाएंगे और उन्हें जोड़ने की कार्यवाही भी नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक हो सकेगी।

आॅनलाईन नामांकन भी जमा किए जा रहे-

जो उम्मीदवार आॅनलाईन नामांकन जमा करना चाहते है उनके नामांकन आॅनलाईन भी स्वीकार किए जा रहे है। निर्वाचन कार्यालयों में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र जमा करवाने की अलग से जिम्मेदारी सौप दी गई है। लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग रराज्य स्तरीय एलसीएमसी कमेटी ने न्यूज चैनलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित होंने वाले विज्ञापनों एवं समाचारों पर निगरानी के लिए मॉनीटरिंग शुुरु कर दी है। जनसंपर्क विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को यहां तैनात किया गया है। यह टीम चौबीस घंटे निगरानी रख रही है।