सैलरी पैकेज से खाते लिंक न होंने से नहीं मिल रहा बीमा का लाभ

74

सैलरी पैकेज से खाते लिंक न होंने से नहीं मिल रहा बीमा का लाभ

 

भोपाल:मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बैंको द्वारा सैलरी खाते से जुड़ी बैंको की दुघर्टना बीमा और टर्म लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा का लाभ कई अधिकारियों और कर्मचारियों को इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत खाते लिंक नहीं है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण पुलिस मुख्यालय भोपाल डॉ अंशुमन अग्रवाल ने सभी पुलिस इकाईयों के अफसरों को निर्देश दिए है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बीमा संबंधी लाभ देने के लिए पांच बैँको स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, कैनरा बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, बैँक आॅफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंको से अनुबंध किया गया है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा और सामान्य मृत्यु बीमा की सुविधा दी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के ध्यान में यह आया है कि इकाईयों में पदस्थ कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत लिंक नहीं किए गए है इसलिए उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इकाई के अ धिकारियों और कर्मचारियों के वेतन खाते यदि किसी अन्य बैंक में हो तो उन्हें इन बैंको में से किसी एक बैंक में खाता खुलवाने हेतु प्रोत्साहित करें। यदि पहलें से ही इन बैंको में खाते हो तो उन खातों को पुलिस सेलरी पैकेज खाते में परिवर्तित कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि पुलिस कर्मियों को बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ मिल सके।