Nota Turned The Victory: नोटा ने पलट दिया उम्मीदवारों की हार-जीत का पांसा, 12 उम्मीदवार एक हजार से भी कम मतों से जीते
भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में एक दर्जन उम्मीदवार ऐसे है जो एक हजार से भी कम मतों से चुनाव जीते है। नोटा ने यहां उम्मीदवारों की जीत-हार का गणित गड़बड़ा दिया। इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने जितने वोट नोटा को दिए है वे यदि उम्मीदवारों के खाते में आते तो यहां जीत-हार का पासा पलट सकता था।
यहां उम्मीदवारों की जीत-हार के अंतर से अधिक वोट नोटा पर पड़े है।
प्रदेश में सबसे कम मात्र 28 वोटों से शाजापुर विधानसभा सीट का चुनाव जीतने वाले भाजपा के उम्मीदवार अरुण भीमावद से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री रहे हुकुम सिंह कराड़ा 98 हजार 932 मत लेकर भी भीमावद से चुनाव हार गये। इस विधानसभा सीट पर नोटा पर एक हजार 534 वोट पड़े है। यह जीत हार के अंतर से काफी अधिक है। यहां आजाद समाज पार्टी काशीराम के कांतिलाल ने भी 5 हजार 689 वोट लिए है। बसपा के भागीरथ बगानिया यहां 1451 मत लेकर चौथे स्थान पर रहे है। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने यहां 2 हजार 561 मत लेकर जीत-हार का गणित बिगाड़ दिया।
प्रदेश में दूसरी सबसे कम मतों से जीत महिदपुर में कांग्रेस के दिनेश जैन की रही है। वे मात्र 290 मतों से चुनाव जीते है जबकि यहां नोटा पर ही एक हजार 417 वोट पड़े है। ये वोट यदि भाजपा के बहादुर सिंह चौहान को मिल जाते तो वे चुनाव जीत जाते। यहां कुल दस उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। इनमें से निर्दलीय प्रताप सिंह आर्य ने 20 हजार 662 मत लेकर जीत-हार का समीकरण बिगाड़ा। वहीं आजाद समाज पार्टी के राजेश वारसी ने 1 हजार 388 और बसपा के राधेश्याम ने 931 मत लेकर जीत-हार का समीकरण बदल दिया। शेष पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने यहां 2216 मत प्राप्त किए।
धरमपुरी में कांग्रेस के पांचीलाल मेढ़ा 83 हजार 851 मत लेकर भी भाजपा के कालू सिंह ठाकुर से मात्र 356 मतों से चुनाव हार गए। यहां नोटा पर ही 2 हजार 455 मत पड़े है। तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां 5 हजार 796 मत प्राप्त किए है। ये मत यदि पांचीलाल मेढ़ा को मिल जाते तो वे हारी हुई बाजी जीत सकते थे।
एक हजार से कम मतों से चुनाव
भाजपा-शाजापुर में अरुण भीमावद-28
कांग्रेस-महिदपुर में दिनेश जैन-290
भाजपा-धरमपुरी में कालू सिंह ठाकुर-356
कांग्रेस-बैहर में संजय उइके-551
भाजपा- मांधाता- नारायण पटेल-589
कांग्रेस भीकनगांव-झूमा सोलंकी-603
कांग्रेस- गोहद-केशव देसाई-607
कांग्रेस- सेमरिया- अभय मिश्रा-637
कांग्रेस-मनावर-हीरालाल अलावा-708
भजपा-हरदा-रामकिशोर दोगने-870
कांग्रेस-राजपुर-बाला बच्चन- 890
कांग्रेस- टिमरनी- अभिजीत शाह-950