शूटिंग अकादमी में नाबालिग द्वारा सुसाइड करने पर अब तक नहीं मिला नोट, पुलिस मोबाइल, लैपटॉप की कर रही है जांच

- खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को मारकर की थी आत्महत्या, परिजनों के बयान होंगे दर्ज

104

शूटिंग अकादमी में नाबालिग द्वारा सुसाइड करने पर अब तक नहीं मिला नोट, पुलिस मोबाइल, लैपटॉप की कर रही है जाँच 

भोपाल:राजधानी के रातीबड़ इलाके में स्थित मप्र स्टेट शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी है। उसने गन का ट्रिगर पांव से दबाया। अब तक पुलिस को जांच-पड़ताल में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल और लैपटॉप अपनी सुपुर्दगी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। अभी परिजन गमगीन हैं, ऐसे में उनके बयान भी नहीं हो पाए हैं। पुलिस इस मामले में नाबालिग के साथियों से भी पूछताछ कर रही है।

रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था। उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी हैं। यथार्थ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है। जिस हॉल में यथार्थ ने खुद को गोली मारी, वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। यथार्थ सोफे पर आकर बैठता है और गन जमीन पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाता है। गोली चलते ही वह सोफे पर बैठा रह गया।