Noted Criminal Arrested : तलवार लेकर घुमते लिस्टेड गुंडा तुषार धराया!

614

Noted Criminal Arrested : तलवार लेकर घुमते लिस्टेड गुंडा तुषार धराया!

Ratlam : शहर की दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूम रहें 1 लिस्टेड गुंडे तुषार उर्फ सुजल नायक को गिरफ्तार किया हैं।

मामले में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर अवैध धारदार हथियार (तलवार) के साथ घुमते हुए थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी व लिस्टेड गुंडे तुषार उर्फ सुजल पिता गोपाल नायक (22) निवासी ईश्वर नगर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 701/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, आरक्षक संदीप कुमावत, आरक्षक गोपाल आंजना का योगदान रहा।