Notice Issued To Defaulters : नगर निगम संपत्तिकर के 17 बड़े बकायादारों को मांग सूचना-पत्र जारी!

बकाया राशि जमा नहीं करने पर संपत्ति कुर्क करने की होगी कार्यवाही!

47

Notice Issued To Defaulters : नगर निगम संपत्तिकर के 17 बड़े बकायादारों को मांग सूचना-पत्र जारी!

Ratlam : संपत्तिकर के ऐसे बड़े बकायादार जिन्होने अपनी बकाया राशि मांग का सूचना पत्र जारी होने के पश्चात समय-सीमा में जमा नहीं कराई है ऐसे 17 बड़े बकायादारों को नगर निगम द्वारा धारा 174 के तहत मांग सूचना-पत्र जारी किया गया हैं। जिन्हें निगम द्वारा 7 दिनों की समयावधि में बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बकायादारों के विरूद्ध धारा 175 तहत शक्ति पत्र जारी कर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाना तय किया गया हैं।

WhatsApp Image 2026 01 21 at 8.40.25 PM

नगर निगम द्वारा डॉ. मधुबाला शर्मा 478 काटजू नगर पर 11,50,478/-, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज काटजू नगर पर 11,04,434/-, बाबुलाल मिश्रीमल लुणावत मार्केट घांस बाजार पर 6,93,283/-, राजमल-सौभाग्यमल छाजेड़, छाजेड़ मार्केट, चांदनी चौक पर 6,06,959/-, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज काटजू नगर पर 5,10,947/-, अब्दुल करीम-हाजी हुसैन बक्ष व अन्य गफ्फुर मार्ग पर 2,96,804/-, हीरालाल-पन्नालाल कसारा 50, कसारा बाजार पर 2,85,108/-, मोहम्मद हुसैन-गुलाम रसूल नौलाईपुरा पर 2,84,910/-, अब्दुल अजीज-अब्दुल रशीद व अन्य गफुर मार्ग पर 2,65,162/-, कुन्दनमल-बसंतीलाल घास बाजार पर 2,29,617/-, वर्धमान-केसरीमल गफुर मार्ग पर 1,74,059/-, महेश कुमार-नारायण भंसाली नौलाईपुरा पर 1,29,960/-, कैलाशचन्द्र-नारायण भंसाली पर 1,29,960/-, द्वारका-नारायण भंसाली नौलाईपुरा पर 1,29,960/- व राजकुमारी-प्रकाशचन्द्र (गोपाल टाक) डोंगरे नगर पर 97,196/- इस तरह संपत्तिकर के 17 बड़े बकायादारों को मांग सूचना-पत्र जारी किए!