विधायक जीतू पटवारी(jeetu patwari) को नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा माजरा

1063

विधायक जीतू पटवारी (jeetu patwari)को नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा माजरा

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से आज कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को एक नोटिस जारी किया है। ज्ञात रहे कि जीतू पटवारी द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया गया था। माना जा रहा है कि इसी संदर्भ में उन्हें नोटिस दिया गया है।

jeetu patwari

विधानसभा की तरफ से जीतू पटवारी को जारी नोटिस पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम पढ़कर बताया।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा कियाकांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बुधवार को विधानसभा ने नोटिस जारी किया है। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के मामले में ये कार्रवाई की गई है। इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया।

विधानसभा की तरफ से जीतू पटवारी को जारी नोटिस पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम पढ़कर बताया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई खेद प्रकट नहीं करेगा।

इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया। बता दें जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था।

उन्होंने लिखा था कि चिर निंद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है। उनके विरोध को कमलनाथ ने गलत बताते हुए विधानसभा में राज्यपाल का भाषण सुना था। इसके बाद जीतू पटवारी ने दोबारा ट्वीट कर अपने निर्णय पर कायम होने की बात कही थी।

Arun Yadav’s gesture : अरुण यादव के एक ट्वीट ने भूचाल ला दिया