Notice on Quality of Chemicals : पैथोलॉजिकल टेस्ट के केमिकल्स की गुणवत्ता पर सरकार को हाई कोर्ट से नोटिस!

घटिया केमिकल्स के इस्तेमाल से टेस्ट के नतीजे गलत आने का खतरा!

189

Notice on Quality of Chemicals : पैथोलॉजिकल टेस्ट के केमिकल्स की गुणवत्ता पर सरकार को हाई कोर्ट से नोटिस!

Jabalpur : मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने पैथोलॉजिकल टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। यह याचिका जबलपुर में एडवोकेट अमिताभ गुप्ता ने दायर की थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एस के कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने की।

याचिका में मांग की गई है, कि पैथोलॉजिकल टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के लिए गुणवत्ता मानक तय किए जाएं। याचिकाकर्ता का तर्क है कि घटिया केमिकल्स के इस्तेमाल से टेस्ट के नतीजे गलत आ सकते हैं।

एडवोकेट अमिताभ गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग पैथोलॉजिकल टेस्ट में अलग-अलग केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। अगर केमिकल्स की गुणवत्ता सही नहीं होगी, तो टेस्ट के नतीजे सटीक नहीं आएंगे। इससे मरीजों का गलत इलाज हो सकता है। उन्होंने बताया कि 2009 में इस संबंध में एक आयोग का गठन किया गया था।

आयोग को पैथोलॉजिकल टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के लिए मानक तय करने का काम सौंपा गया था। लेकिन, इतने सालों बाद भी इन मानकों को तय और लागू नहीं किया गया है। इससे टेस्ट के नतीजों की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं।