Notice to Principal : मतदाता सूची में नाम जोड़ने में लापरवाही, प्राचार्य को नोटिस

48 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर होगी अगली कार्रवाई

589

Notice to Principal : मतदाता सूची में नाम जोड़ने में लापरवाही, प्राचार्य को नोटिस

Indore : युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के कार्य में लापरवाही बरतने पर इंदौर के जीजाबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को नोटिस दिया गया है। नोटिस का अगले 48 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

यह नोटिस अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी किया है। बताया गया है कि प्राचार्य को जिले के समस्त महाविद्यालयों में कैम्पस एम्बेसडर तथा नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर आहूत बैठक में मय सूची के उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था, निर्धारित दिनांक को बैठक में केवल 24-कैम्पस एम्बेसडर एवं 14 नोडल ऑफिसर उपस्थित हुए। जबकि, जिले में 142 कॉलेज है। समीक्षा बैठक में यह ज्ञात हुआ कि अधिकांश कॉलेज में कैम्पस एम्बेसडर एवं नोडल ऑफिसर की नियुक्ति ही नहीं हुई।

जिले में लगभग 96 हजार मतदाताओं को, जो 18-19 वर्ष के है, को जोड़े जाने का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध अभी लगभग 11 हजार ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए है। इनके द्वारा युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में कोई रुचि नहीं ली गई है।

इन्हें महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए 21 नवम्बर को कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कार्यशाला के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर महाविद्यालय में उपस्थित हो गये थे, परंतु प्राचार्य महाविद्यालय में नही थे। निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्व के कार्य में प्राचार्य द्वारा युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में कोई रुचि नहीं ली गई एवं आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन किया गया।