Notice To Rajpal Yadav : बिल्डर के बेटे को काम दिलाने के 10 लाख लिए, राजपाल यादव की शिकायत

1080

Notice To Rajpal Yadav : बिल्डर के बेटे को काम दिलाने के 10 लाख लिए, राजपाल यादव की शिकायत

Indore : फिल्मों के हास्य अभिनेता राजपाल यादव को इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में नोटिस जारी किया है। उनसे 15 दिन में जवाब मांगा गया है। पुलिस ने पहले भी राजपाल यादव को नोटिस दिया था, पर कोई जवाब नहीं मिला।

इंदौर के एक बिल्डर ने शिकायत की है कि उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाने का झांसा देकर अभिनेता राजपाल यादव ने उनसे 10 लाख रुपए ले लिए। तुकोगंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राज लल्लन मिश्रा के अनुसार इंदौर के बिल्डर सुरिंदर सिंह ने मामले में शिकायत की है। सुरेंद्र सिंह जूनी इंदौर क्षेत्र में ऑफिस का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 8 साल पहले बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाने और गीत-संगीत से जुड़वाने के लिए राजपाल यादव से संपर्क किया था। राजपाल यादव ने झांसा देकर 10 लाख रु. ले लिए। आज तक उनके बेटे को न तो काम दिलवाया न पैसा लौटाया।
बिल्डर सुरेंद्र सिंह ने पहले भी मामले की शिकायत की थी, बताया जा रहा है पहले भी तुकोगंज पुलिस ने नोटिस जारी किया था। अब एक बार फिर बिल्डर ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई। सब इंस्पेक्टर राज लल्लन मिश्रा ने अभिनेता राजपाल यादव को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब के लिए उपस्थित होने को कहा है। अगर अब भी लापरवाही अभिनेता की तरफ से होती है तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।