Notice to Stamp Vendors : स्टांप वेंडरों को दर्शाए स्थान की जांच को लेकर नोटिस!

कुछ स्टैंप वेंडर एवं ई-सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस किसी अन्य स्थान का!

459

Notice to Stamp Vendors : स्टांप वेंडरों को दर्शाए स्थान की जांच को लेकर नोटिस!

Indore : कलेक्टर परिसर में टेबल लगाकर बैठने वाले करीब 12 स्टाम्प वेंडर और सर्विस प्रोवाइडरों को जिला रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार ने नोटिस स्टांप वेंडरों और सर्विस प्रोवाइडरों से डॉक्यूमेंट एवं लाइसेंस में दर्शाए स्थान की जांच करने के लिए जारी किए हैं।

जिला रजिस्ट्रार दीपक शर्मा ने चार सब रजिस्टार की एक टीम गठित की है। ये टीम सभी स्टांप वेंडर और ई-सर्विस प्रोवाइडर के डॉक्यूमेंट एवं लाइसेंस में दिए गए स्थान की जांच कर रही है। विभाग को ऐसा भी पता चला है कि कुछ स्टैंप वेंडर एवं ई-सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस किसी अन्य स्थान का है, लेकिन वे कलेक्टर कार्यालय कैंपस में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने बनाए गए फुटपाथ पर गुमटी, टेबल-कुर्सी लगाकर काम कर रहे हैं।

ऐसे में पूर्व में कई बार स्टैंप वेंडर इ-सर्विस प्रोवाइडर के बीच में ग्राहकों को लेकर विवाद भी हुआ। रजिस्ट्रार ऑफिस ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना चाहता है। इसलिए सभी स्टांप वेंडरों का न केवल स्थान और लाइसेंस जांचा जा रहा है बल्कि कुछ को नोटिस जारी कर दस्तावेज भी चेक करवाने का कहा है। गौरतलब है कि इंदौर जिले में करीब 400 स्टांप वेंडर इ सर्विस प्रोवाइडर हैं, जिनकी समय सीमा में सब की जांच की जाएगी।