1 माह से अनुपस्थित नायब तहसीलदार की 2 वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

767

मुरैना: पहाड़गढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार हरिओम पचोरी के अपने कर्तव्यों से एक माह से अनुपस्थित रहने तथा सोमवार को आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने नायब तहसीलदार पचोरी की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।