Notices issued to absentee Officers: अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये नोटिस

1000

Notices issued to absentee Officers: अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये नोटिस

रीवा: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने मऊगंज में आयोजित TL बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि मऊगंज में प्रत्येक बुधवार को TL बैठक आयोजित होती है। 30 अगस्त को बुधवार को अवकाश होने के कारण TL बैठक 31 अगस्त को आयोजित की गई थी.

कलेक्टर ने डीपीसी डीके मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, कार्यपालन मंत्री पीआईयू, कार्यपालन यंत्री शंकरलाल, जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय तथा महाप्रबंधक मप्र.ग्रा.वि.या. के गुप्ता को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिए है।

उन्होंने कहा है कि यदि मऊगंज जिले के किसी भी विकासखंड में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अटैच किया गया है तो उसका अटैचमेंट समाप्त कर तत्काल सेवाएं वापस की जाए।