Notification Released for MP SET : MPPSC की मप्र राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी!

21 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, त्रुटि सुधार 27 मार्च से 22 अप्रैल के बीच! 

430

Notification Released for MP SET : MPPSC की मप्र राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी!

Indore : मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विषयों के लिए असिस्टेंटस प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) के वर्ष 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी सेट 2024 अधिसूचना (MP SET 2024 Notification) हाल ही में 15 मार्च को जारी की गई।

ऐसे में जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश एसईटी 2024 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे जल्द ही इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे। MPPSC द्वारा जारी अधिसूचना (MP SET 2024 Notification) के अनुसार उम्मीदवार अपना पंजीकरण इसी सप्ताह 21 मार्च से कर सकेंगे और आखिरी तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की गई है।

IMG 20240318 WA0087

उम्मीदवार अपने जमा किए आवेदन में आवश्यक त्रुटि सुधार 27 मार्च से 22 अप्रैल के बीच करवा सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को विलंब शुल्क नहीं भरना होगा। हालांकि, 22 अप्रैल से 2 मई के बीच विलंब शुल्क के साथ सुधार कर सकेंगे। इसके बाद भी सुधार का एक और मौका 2 मई से परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले तक दिया जाएगा। इस दौरान सुधार करने पर भी अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा। MPPSC ने एमपी सेट 2024 की तारीख की घोषणा अपने परीक्षा अधिसूचना में नहीं की है।

MPPSC द्वारा जारी परीक्षा अधिसूचना (MP SET 2024 Notification) के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में परास्नातक डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए यह कट-ऑफ 50% ही है।