Notorious Bridegroom Arrested : लुटेरा दूल्हा चढ़ा पुलिस के हत्थे: विधवा, तलाक शुदा, नौकरीपेशा महिलाओं को शादी का झांसा देकर करता था लाखों की ठगी!

जीवन साथी डॉट कॉम", "संगम डॉट कॉम" जैसी साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बना कर ठगा कई महिलाओं को!

957

Notorious Bridegroom Arrested : लुटेरा दूल्हा चढ़ा पुलिस के हत्थे: विधवा, तलाक शुदा, नौकरीपेशा महिलाओं को शादी का झांसा देकर करता था लाखों की ठगी!

बड़नगर से ललीत सोनी की रिपोर्ट!

Badnagar : उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने एक बार फिर सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई का परिचय देते हुए 2 महिलाओं को शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। बता दें कि बड़नगर पुलिस थाना पर 23 मई 2025 को 2 महिलाओं द्वारा अलग अलग आवेदन दिए थे। जिसमें दोनों ने एक ही युवक सचिन पिता सुरेश जगताप निवासी पिपलियाहाना जिला इंदौर के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार आरोपी ने “जीवन साथी डॉट कॉम” एवं “संगम डॉट कॉम” जैसे वैवाहिक वेबसाइट्स के माध्यम से दोनों महिलाओं से संपर्क करते हुए उन्हें शादी का झांसा देकर भावनात्मक रूप से प्रभावित किया गया था।

IMG 20250526 WA0067

और आरोपी ने एक महिला जिसकी उम्र 34 वर्ष निवासी बड़नगर से करीब ₹12 लाख रुपए, तथा दुसरी महिला जिसकी उम्र 40 वर्ष निवासी नागझिरी उज्जैन से ₹3.5 लाख एवं 1 मोबाइल हड़प लिए थे। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए बड़नगर थाने में तत्काल अपराध क्रमांक 378/2025, धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। बड़नगर पुलिस द्वारा पीड़िताओं की शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज करते हुए सभी दस्तावेजीय साक्ष्य जैसे बैंक डिटेल्स, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व चैट रिकॉर्ड्स संकलित किए गए और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी!

उज्जैन पुलिस आमजन को यह संदेश देती है कि कोई भी व्यक्ति यदि वैवाहिक वेबसाइट्स या सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होता हैं तो बिना हिचकिचाहट निकटतम थाने में रिपोर्ट करें। पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। पकड़े गए आरोपी द्वारा किसी अन्य महिला के साथ भी धोखाधड़ी की गई हो तो बड़नगर थाने पर संपर्क करें।

इनकी रही भूमिका!

आरोपी को पकड़ने में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गरवाल, जयदीप राठौर, हेमराज खरे, राहुल सिंह राठौर, संदीप बामनिया, महेश मोर्य तथा धर्मेन्द्र डाबी की भूमिका रहीं!

IMG 20250513 WA0054