अब 37 गुंडे होंगे जिलाबदर, एसपी अमित कुमार ने कलेक्टर बाथम को भेजी फाइल, सभी थाना प्रभारी बना रहें सूची!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

1119

अब 37 गुंडे होंगे जिलाबदर, एसपी अमित कुमार ने कलेक्टर बाथम को भेजी फाइल, सभी थाना प्रभारी बना रहें सूची!

Ratlam : शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और गुंडों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एसपी अमित कुमार ने जिले के 37 बदमाशों की आपराधिक जन्मकुंडली खंगालने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को देकर उनकी सूची बनवाकर इनके प्रतिवेदन कलेक्टर राजेश बाथम के यहां पेश किए हैं जहां से आदेश मिलते ही इन गुंडों को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया जाएगा।

सूची में माणकचौक थाना के 7, स्टेशन रोड थाना के 2, औद्योगिक थाना के 4, डीडी नगर थाना के 6, बिलपांक थाना के 1, थाना नामली के 1, थाना जावरा शहर के 1, थाना आईए जावरा के 3, थाना बड़ावदा के 1, थाना आलोट के 3, थाना ताल के 2, थाना बरखेड़ा कला के 1, थाना शिवगढ़ से 1 एवं थाना पिपलौदा के 4 इस तरह कुल 37 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को जिलाबदर किया जाएगा।