अब अगले साल जनवरी में होगा दोनों का फैसला बोर्ड ने फिलहाल रोहित-राहुल को दी राहत

423

अब अगले साल जनवरी में होगा दोनों का फैसला
बोर्ड ने फिलहाल रोहित-राहुल को दी राहत

मुंबई: 2022 खत्म होने वाला है। इस पूरे साल में टीम इंडिया ने क्या खोया और क्या पाया इसका सबको पता है पर इस पर आधिकारिक कार्यवाही होनी बाकी है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड दौरे के बाद होना तय था। बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक रिव्यू मीटिंग करनी थी। कप्तान रोहित और कोच राहुल फिलहाल राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकी भारतीय बोर्ड ने इस रिव्यू मीटिंग को आगे सरका दिया है। बताया गया है कि यह रिव्यू मीटिंग अब दिसंबर में होगी।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग को पोस्टपॉन्ड करने की वजह क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी और सेलेक्शन कमिटी की गैर-मौजूदगी को बताया है। अब यह मीटिंग भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के बाद होगी। बता दें कि नई सीएसी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में चार्ज लेगी जबकि नई सेलेक्शन कमिटी का गठन दिसंबर के अंत तक ही हो पाएगा। बता दें कि पहले बीसीसीआई की योजना बांग्लादेश दौरे से पहले रोहित और राहुल से मुंबई में मिलने की थी।

बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग को किया पोस्टपॉन्ड
बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने एक भारतीय मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, “हमने इसे अब बाद में करने का फैसला किया है। अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने के लिए सीएसी और सेलेक्शन कमिटी का होना जरूरी है। एक बार वे चार्ज ले लें तो हम रोहित और राहुल से बात करेंगे। अगले 15 दिनों तक कोई टी20 नहीं है। अगली सीरीज श्रीलंका के साथ है, तब तक हमारे पास सीएसी और सेलेक्शन कमिटी दोनों होगी। ”भारतीय बोर्ड के अधिकारी ने आगे कहा, “नई सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका और न्यूजीलैंड के लिए घर में होने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी।”